ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।जनपद के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव पहुंचे, जहां पुलिस कर्मियों ने एडीजी को सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना व शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
इसके बाद एडीजी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की गई। उसके बाद उन्होंने अपराध गोष्ठी की। गोष्ठी में माफियाओं/गैंगस्टरों के ऊपर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। एडीजी ब्रजभूषण ने संपत्ति जन्तिकरण, टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही,महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम के निर्देश दिए। उन्होंने कहाँ की सबसे ज्यादा घटनाएं जिले के बॉर्डर से होती है,बार्डर सिमा की पुलिस को विशेष सतर्कता दिखानी होगी।एडीजी ने रायबरेली, कानपुर हरदोई,लखनऊ की सीमाओं पर अलर्ट जारी करने के आदेश भी दिए।इस दौरान लूट की घटनाओं एवं कई मामलों में संबंधित थाना प्रभारियों को फटकार भी लगाई,कहा कि समय पर घटनाओं का खुलासा न हुआ तो कार्यवाही तय है।थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा आइजीआरएस की शिकायतों का समय से निस्तारण होना चाहिए।इसके बाद एडीजी ने पुलिस लाइन परिसर का भी निरीक्षण किया गया।