उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ – ट्रैफिक पुलिस के साथ रेडियो मिर्ची, एच सी एल व शार्प, मानवाधिकार जनसेवा परिषद, मारुति ड्राइविंग स्कूल के द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उपायुक्त रईस अख्तर के निर्देशन में लोहिया पार्क चौराहा, गोमतीनगर पर यातायात जागरूकता अभियान चलाकर नियमों का पालन न करने वाले लोगों का मिर्ची चालान काटा गया। इस चालान में हेल्मेट न पहनने वाले लोगों को भविष्य में हेल्मेट अवश्य पहनने की शपथ दिलाई गई।
यातायात जागरूकता अभियान में रेडियो मिर्ची से आर जे प्रतीक, आर जे निधि, आर जे खुशबू, ट्रैफिक वार्डन अन्शू दीक्षित व नीरज, एच सी एल व शार्प से जुबेर आलम व यशवन्त, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा तथा मारूति ड्राइविंग स्कूल से ऐहतेशाम उर्फ हेल्मेट मैन ने हेल्मेट लगाने की अपील की। इस अवसर पर टी. एस. आई. ओंकार यादव, रवीन्द्र नाथ तिवारी उनकी व टीम ने भी लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पैम्पलेट बांटे तथा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला