उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

डेंगू से बचने के लिए कैम्प में दी गई जानकारी

संवाददाता प्रज्ज्वल कुमार

उन्नाव। जहां एक ओर पूरे उत्तर प्रदेश में डेंगू ने अपना कहर बरपा रखा है वहीं उन्नाव जनपद में डेंगू की महामारी को देखते हुए ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बौनामऊ में किया गया डेंगू कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यअतिथि प्रभारी चिकित्सक डॉ विकास आनंद ने बताया मच्छर के द्वारा संचारित होने वाला यह बुखार कभी-कभी घातक भी सिद्ध होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी-कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैं, हालांकि यदि इनकी समय पर पहचान कर ली जाये तब इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है। अक्सर डेंगू के लक्षण सामान्य फ्लू या वायरल बुखार से मिलते जुलते लगते हैं, इसलिए निम्न लक्षणों के आधार पर इनकी पहचान कर ली जानी चाहिए और सही पहचान के लिए तुरंत एक ब्लड टेस्ट करवा लेना चाहिए।

बताए डेंगू से बचाव के उपाय-

अपने रहने की जगह और उसके आस पास के इलाकों में सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं।पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें।किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें । गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियाँ और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें।

इस मौके पर पर्यवेक्षक रमाशंकर तिवारी, लैब टेक्नीशियन अवधेश पाल, बीपीएस मो. ताबिश हसन व ग्राम प्रधान विनय कांत कुशवाहा, पंचायत मित्र बुद्धि लाल, सफाई कर्मी संतोष कुमार ,साथ-साथ ग्रामीण राजेंद्र कनौजिया,राकेश कुमार वर्मा विशंभर दयाल वर्मा अक्षय मनीष कुमार श्याम जी रजनीश कुमार विनोद, पवन ,सचिन ,सूर्यपाल ,रामनरेश सुरेंद्र ,कमलाशंकर साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button