संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई। साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परेड में क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार , क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह एवं प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार मिश्र तथा विभिन्न थानों,कार्यालयों,शाखाओं एवं पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। बाद परेड महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, पीआरवी वाहनों एवं एमटी शाखा का निरीक्षण किया गया।