उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

बाल निकुंज गर्ल्स अकैडमी में मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन – लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थानीय बाल निकुंज गर्ल्स अकैडमी अलीगंज में आज दिनांक 16 -11-22 को अपराहन 2:00 बजे से अर्धवार्षिक परीक्षा के टॉप -5 के कुल 115 मेधावी तथा 23 कक्षा अध्यापक व कक्षाध्यापिकाओं को बातौर मुख्य अतिथि माननीय दिनेश खन्ना, नाट्य कला अकादमी के निदेशक एवं कालेज प्रबंध निदेशक एच. एन. जयसवाल व प्रधानाचार्य अनुप कुमारी शुक्ला द्वारा मेधावीयों को शील्ड प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ मेधावी बच्चों के माता-पिता को भी माला पहना कर सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्रबंध निदेशक द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ सरस्वती वंदना से हुआ इसके बाद बच्चों ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। और कार्यक्रम के अंत में प्रबन्ध निदेशक ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चों की उपलब्धि से उनके माता-पिता एवं उनके परिवार के जनों व उनके अध्यापकों को अधिक खुशी मिलती है इसके साथ जो बच्चे अपने अध्ययन को शांत मन से क्रियाशील रहकर रेगुलर स्टडी करते हैं उन्हें अवश्य हमेशा अच्छे मुकाम प्राप्त होते हैं हमें सभी बच्चों से उम्मीद है कि अपने इस स्तर को बनाए रखने के लिए तन मन धन से अध्ययन करते रहेंगे और जहां भी किसी प्रकार की प्रॉब्लम महसूस होती है तो अपने अध्यापक से तुरंत संपर्क कर समाधान करें। और कार्यक्रम के इस अवसर पर कालेज के उप प्रधानाचार्य ,इंचार्ज ,सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य अभिभावक आदि उपस्थित रहे ।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button