लखनऊ । गौरतलब है कि लखनऊ के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय एस आर ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने बास्केटबाल अंडर 16 में शानदार जीत दर्ज कर विद्यालय का नाम रोशन किया |
आपको बताते चलें कि राजधानी स्थित लोयला इंटरनेशनल स्कूल लखनऊ में दो दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके फ़ाइनल मुकाबले में एस आर ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब की बालिका वर्ग की टीम अपनी प्रतिद्वंदी टीम CMS गोमती नगर से भिड़ी जिसमें एस आर ग्लोबल स्कूल की होनहार छात्राओं ने 18-12 से जीत दर्ज की | अपने संस्थान की इस उपलब्धि पर माननीय एमएलसी सीतापुर श्री पवन सिंह चौहान जी ने सभी प्रतिभगियों को प्रोत्साहित करते शुभकामनायें दी और विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोगों के कुशल दिशा निर्देशन में जो हमारा शिक्षा, संस्कार और रोजगार का विजन है वह निश्चित रूप से पूर्णता की ओर अग्रसर है | विदयालय की उपलब्धियों की शृंखला में एक और उपलब्धि जोड़ने के लिए संस्थान के प्रिन्सिपल सी के ओझा, वाइस प्रिन्सिपल शालिनी श्रीवास्तव व अकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह जी ने पूरे स्पोर्ट्स डिपार्टमेन्ट को बधाई दी और कहा कि आप सभी लोगों का प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है | विद्यालय परिवार ने अपने सभी बच्चों को उनके इस खिताब को जीतने के लिए सम्मनित करते हुए छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा उनके अभिभावकों एवं माता पिता के प्रति आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला