संवाददाता सचिन पांडेय
उन्नाव:- नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम मलांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में मुख्य अतिथि अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन की प्रोजेक्ट कार्डीनेटर रश्मी कुमारी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फैसिलिटेटर शिव बिहारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर बाल प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन के स्कूल फैसिलिटेटर शिव बिहारी मिश्र ने बच्चों के साथ मिलकर बोतल और पेपर जैसे वेस्ट मैटेरियल का पुनः प्रयोग करके नई- नई वस्तुओं और साइंस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जैसे गमले , खिलौने ,मानचित्र वस्तुओं का तथा वहीं सभी बच्चों को प्लास्टिक बोतल की मदद से वर्टिकल गार्डनिंग की जानकारी दी!
प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन की प्रोजेक्ट कार्डीनेटर आदरणीया रश्मी कुमारी ने बच्चों द्वारा बनायी गयी वस्तुओं को देखा और उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग इसी प्रकार से अपने घरों पर और मित्रों को भी पुराने वस्तुओं से नयी नयी वस्तुओं का निर्माण करें तथा उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहन करते हुए लगभग 25 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा ८ की ऋतु, द्वितीय पुरस्कार कक्षा ६ की लक्ष्मी तथा तृतीय पुरस्कार कक्षा ७ की शिल्पी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया !
प्रदर्शनी में विद्दालय के अध्यापक श्रीमती अरूणलता , शिवशंकर उत्तम, सीमा श्रीवास्तव, सुनीति यादव,मसर्रत फातिमा,नूरजहां अध्यापकगण तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल होकर बच्चो का प्रोत्साहित किया !