उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम भगीपुर में विगत 1 नवंबर को त्रिभुवन वर्मा गांव के ही दबंगों द्वारा एक महिला पर हमला कर मरणासन्न कर दिया गया था,घायल महिला के पति द्वारा पुलिस को घटना की लिखित तहरीर दी गई थी।पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया वहीं वाली त्रिभुवन वर्मा का आरोप है कि प्रार्थना पत्र के अनुसार धारा को तोड़ मरोड़ कर मामले की इतिश्री कर लिया ।
जबकि प्रार्थना पत्र में साफ-साफ लिखा है कि मनोरमा के साथ दबंगों ने छेड़छाड़ भी की है जिस की धारा पुलिस ने कहीं नहीं दिखाई है वही चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल मनोरमा पत्नी त्रिभुवन नारायण वर्मा की नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
बताते चलें कि मनोरमा अपने हाता /घर पर अकेली थी पूर्व से रंजिश के कारण मौका देखकर गांव के प्रमोद कुमार ,सरोज व बल्लू बब्लू ने मनोरमा से अश्लील हरकत की विरोध करने पर धारदार हथियार से मनोरमा पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था इस घटना में पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना को किनारे करते हुए धारा 323,324,352,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
सुसंगत धाराओं में मुकदमा न पंजीकृत होने पर पीड़िता के पति त्रिभुवन नारायण ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक न्याय की गुहार की, त्रिभुवन नारायण वर्मा पेशे से एक पत्रकार तथा न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाअध्यक्ष भी है।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला