संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:-राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित एवम उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति की ब्रांड एंबेसडर उन्नाव जनपद के विकास खंड नवाबगंज के सोहरामऊ में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम की शिक्षिका स्नेहिल पांडेय की नई पहल।
साक्षात्कार के माध्यम से बच्चो का कर रही सर्वागीण विकास….
अपने नवाचारों को आगे बढ़ाते हुए साक्षात्कार के माध्यम से अपने बच्चो के मध्य एक नया नवाचार लागू किया है उन्होंने
इस सत्र की शिक्षा देने के लिए निपुण भारत मिशन के लिए एक कदम बढ़ाते हुए नई विधा से बच्चों को अवगत कराने का कार्य प्रारंभ किया है।
शिक्षिका पांडेय ने
विगत 1 सप्ताह में अब तक 3 बच्चों के साक्षात्कार लिए हैं
और साक्षात्कार को वह शिक्षण का एक अच्छा संप्रेषण माध्यम मानती हैं उन्होंने
इस नवाचार का नाम दिया है “स्नेहिल वातावरण में व्यक्तित्व विकास के सत्र”
इस सत्र के अंतर्गत वे लगभग 8 प्रश्नों के कार्ड्स बनाती हैं।
और छात्र / छात्रा को अपनी बराबरी पर दूसरी कुर्सी पर बैठा कर जैसे विभिन्न चैनलों में साक्षात्कार लिया जाता है उस तरीके का सेटअप तैयार करती हैं
मेज पर फूलदान रखकर ,पीछे बैनर लगाकर ,अन्य बच्चों को सामने बैठा कर लगभग 15 मिनट का साक्षात्कार करती हैं
जिसकी विद्यालय में काफी सराहना हो रही है
उनका कहना है कि इस माध्यम से शिक्षा देने में बच्चों के अंदर नई अभिरुचि आती है
और बच्चे बहुत ही मनोरंजक तरीके से इसका आनंद लेते हुए उत्तर देने के लिए होड़ लगाते हैं
उनकी हिचक दूर होती है
उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।उल्लेखनीय हो शिक्षिका स्नेहिल
पाण्डेय हर वर्ष कोई नई विधा के द्वारा बच्चों को पढ़ाती हैं
इसके पहले भी वह गुठली बैंक, तथा पौधा गोद लेने एवं बच्चियों का जन्मदिन मनाने तथा बालिकाओं के दरवाजे पर बच्चियों के नाम की नेमप्लेट लगाने तथा विद्यालय में स्टिकर चिपकाकर अंग्रेजी पढ़ाने आदि नवाचारों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं।