ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर में ब्लॉक रोड चौराहा के पास अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला ।आसपास के लोगो द्वारा सूचित करने पर पहुंची पुलिस अधेड़ युवक को सफीपुर सीएचसी ले गई, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक हरीलाल (40) पुत्र परमू निवासी मोहल्ला मंगल बाजार कस्बा सफीपुर का है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार दोपहर रिश्तेदार की डिलीवरी करवाने की बात कहकर घर से सफीपुर सीएचसी के लिए निकला था। उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम हरीलाल शराब के नशे में सड़क किनारे पड़ा था। वह स्टेशन के पास स्थित चावल मील में पल्लेदारी का काम करता था। म्रतक के तीन बेटी सुनेना (14), कल्पना (7) व भावना (2) व तीन बेटों में आनंद (11), रविभद्र (9) और शोभित (8) हैं। बेटा दिव्यांग हैं।
सफीपुर कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।