संवाददाता कोमल
उन्नाव। सोमवार को स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमे लूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 लुटेरों के गिरोह का पुलिस ने पर्दा फाश किया है। बता दे कि स्वाट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम की मदद से इस घटना का खुलासा किया गया है। घटना को अंजाम देने वाले सात लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमे लुटेरों के पास से 4 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल, 1 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी बिछुवा, 5500 नगदी, और तमंचा कारतूस साथ बरामद कर गिरफ्तार किया है। सोमवार को उप निरीक्षक संदीप कुमार मिश्रा मय उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उप निरीक्षक इरशाद अली मय हमराह पुलिस बल एवं स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमराह स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग के पास पान की गुमटी के नजदीक से अभियुक्तगण, शुभांकित सिंह 24 उर्फ गोलू पुत्र सुनील सिंह नि0 ग्राम कुटरा थाना माखी, दीपक बाथम 22 पुत्र मेवालाल कश्यप निवासी राजेपुर आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली सदर, पन्नीलाल उर्फ रंजीत 24 पुत्र सुनील सिंह निवासी आटा बन्थर थाना अचलगंज, आयुष सिंह 19 पुत्र मनोज सिंह निवासी ग्राम गढी थाना माखी, अभिषेक रावत 19 पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम बबुरिया थाना अचलगंज, धीरू सिंह 25 पुत्र रमेश सिंह निवासी राजेपुर पतारी थाना कोतवाली सदर, धीरेन्द्र यादव 21 पुत्र श्याम यादव निवासी मुडैरा थाना अजगैन को एक मोबाइल सम्बन्धित, एक जोड़ी पायल व एक जोड़ी बिछुआ, 4 डायरिया ,एक बिलबुक,एक अदद लालरंग का बैग,दो गुच्छे चाबी के जिसमे 7 चाबिया थाना दही, एक तमंचा 12 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस 7 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल तथा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।