ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव :-अज्ञान वाहन की टक्कर से दो बाइके आपस मे भीड़ गयी। एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ।दूसरी बाइक में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
लखनऊ के थाना वजीरगंज मोहल्ला हाता फकीर मोहम्मद पक्का गोलगंज निवासी शाहनवाज 28 वर्ष पुत्र लल्ला खान अपनी बाइक से मियागंज की तरफ जा रहा था तभी हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बांगरमऊ की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें मृतक शाहनवाज की बाइक अनियंत्रित होकर हसनगंज कस्बे से आ रही बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमे घटनास्थल पर ही शाहनवाज की मौत हो गई मृतक लखनऊ में एक पोर्टल का क्षेत्रीय पत्रकार था व दूसरे बाइक सवार अजगैन थाना क्षेत्र धीर खेड़ा निवासी चुन्नीलाल 60 वर्ष पुत्र तेजा व पीछे बैठे शीलू 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहा डॉक्टरो ने गंभीर हालत देकर दोनो को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि देर शाम तक मृतक की परिवार की तरफ से कोई तहरीर नही आई है शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।