ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।किराए के मकान में कमरा ले कर रह रही युवती का शव मिला फंदे पर। पिता ने जताई हत्या की आशंका। मकान मालिक ने शव लटका देख पुलिस को दी सूचना। सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
बता दें फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के नेवाजीखेड़ा निवासी शिल्पी (23) करीब तीन साल से अपने पड़ोसी गांव गजफ्फरनगर निवासी अंजली के साथ सदर कोतवाली के दयालखेड़ा में डॉ. रामभजन के घर में किराये का कमरा लेकर रहती थी। दोनों मगरवारा स्थित एक कंपनी में सिलाई का काम करती थीं। बुधवार सुबह शिल्पी काम के लिए नहीं गई और अंजली काम के लिए चली गई।
मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि जब मैं घर लौटा तो कमरे का गेट खुला देख कर कमरे की तरफ गया और वहां शिल्पी का शव लटका देख तुरंत पुलिस को सूचना की।मकान मालिक द्वारा जानकारी मिलने पर मगरवारा चौकी प्रभारी अरुण उपाध्याय ने पहुंच कर शव फंदे से उतरवाया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी पर लटकने से मौत की पुष्टी हुई है। पिता कि तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
मृतका शिल्पी के पिता मुन्नीलाल ने बताया कि उसके पांच बेटियों में शिल्पी तीसरे नंबर की बेटी थी।