उन्नाव।।थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बता दें बुधवार को उ0नि0 रविशंकर पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनो की चेकिंग के दौरान आर्य नगर कट के पास से अभियुक्त शोएब पुत्र पप्पू निवासी ग्राम देवीखेडा अकरमपुर चौकी क्षेत्र मगरवारा थाना क्षेत्र कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष स्थाई पता 132/252 टीपी नगर थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर नगर को कब्जे से एक अदद मो० सा० स्पलेन्डर प्लस रंग काला चेसिस नं० MBLHAW081KHE27896 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 01/2025 धारा 317(2)/317(4) BNS पंजीकृत किया गया।