
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:-EKYC कराने बैंक गए व्यक्ति से बैंक कर्मी ने की बत्तमीजी। महीनों से बैंक कर्मी सर्वर का बहाना बना कर भगा देते है।किसान सम्माननिधि का पैसा न आने की वजह से पीड़ित काट रहा है बैंक के चक्कर। बैंक कर्मी झूठे आरोप में फंसाने की देते है धमकी।।

थाना क्षेत्र बेहटा मुजावर के ग्राम अवैक निवासी जय प्रकाश पुत्र स्वर्गीय स्वामीदयाल अपने खाते की EKYC कराने के लिए आर्यावर्त ग्रामीण बैंक अटवा के चक्कर महीनों से काट रहा है। बैंक मैनेजर व कर्मी सर्वर न आने का हिला हवाला देकर वापस कर देते है।
दिनांक 29.10.2022 को पीड़ित अपने भतीजे के साथ बैंक गया। बैंक में मौजूद बैंक कर्मी वरुण तिवारी कहा कि अभी सर्वर नही आ रहे है कुछ देर बाद आना तो पीडत बैंक के बाहर आकर बैठ गया। कुछ देर बाद जय प्रकाश अपने भतीजे प्रिंस के साथ फिर बैंक गया तो बैंक में मौजूद कर्मचारी वरुण तिवारी ने कहा कि सर्वर नही आ रहे है बाद में आना और भतीजे प्रिंस को दलाल बताते हुए एफआईआर कराने की धमकी देने लगे और बैंक में मौजूद सिक्योरटी से कहते लगे इनको बाहर भगा के आओ।
पीड़ित ज्ञान प्रकाश ने थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए न्याय की मांग की है।
