लखनऊ । डीसीपी उत्तरी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि रजौली के खौजी पुरवा निवासी 50 वर्षीय साहिदा बानों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह आठ बजे के करीब परिजनों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है । परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों की तहरीर पर सलीमुद्दीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि सलीमुद्दीन मानसिक विक्षिप्त है। शनिवार रात घर के बाहर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिसके बाद ही उसने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया।
परिजनों के मुताबिक आरोपी ने शनिवार शाम पांच बजे हुए विवाद के बाद जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद रविवार सुबह मौका पाकर साहिदा बानों की बांके से गला रेतकर हत्या कर दी।
मौके पर साहिदा की चप्पल दूर पड़ी मली और बांका पास ही पड़ा था। इससे साफ है कि हत्या के पहले दोनों के बीच संघर्ष हुआ और साहिदा के शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से वह बांका मौके पर छोड़कर भाग गया।