बाराबंकी । थाना सफदरगंज में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से ग्राम जलालपुर निवासी दीपांशु वर्मा पुत्र राम तीरथ 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वह आज सुबह गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। हगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। मृतक के भाई भानु प्रताप ने बताया कि दीपांशु की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिससे यह हादसा हुआ है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।