संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:-जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के अंतर्गत जनपदवासियो को संचारी रोगों(डेंगू,/चिकुनगुनिया/ए. ई. एस./जे. ई/मलेरिया/फाइलेरिया/स्क्रब टाइफस/लेप्टोस्पोराइसीस,)से बचाव के सम्बंध में प्रतिदिन नोडल विभाग(स्वास्थ्य विभाग) एव अन्य सहयोगी विभागो द्वारा कार्यवाही संपादित कराई जा रही है।जिसके क्रम में आज दिनाक 29/10/2022 को नोडल विभाग सहित अन्य सहयोगी विभागों द्वारा संपादित कराई गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
विवरण
नगर पंचायत ऊगू के वार्ड मॉझखोर उत्तर।
गंजमुरादाबाद में वार्ड बडी बाजार।
F-84 में वार्ड सुभाष नगर पूरब।
सफीपुर के वार्ड कजियाना।
औरास के वार्ड राम नगर।
मोहन के वार्ड किदवई नगर।
1 रसूलाबाद के वार्ड शांति नगर में साफ सफाई एवं एन्टी लार्वा छिड़काव की कार्यवाही संपादित कराई गयी।नगर पालिका उन्नाव द्वारा वाल राइटिंग के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध कारवाही की जा रही है।उपरोक्त वार्डो में फॉगिग का कार्य सायं 6 बजे से 8 बजे के मध्य सम्पन्न कराया जायेगा।
2 जिले के समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं द्वारा घर घर भ्रमण,प्रचार प्रसार एवं एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से एन्टीलार्वल कार्यवाही सम्पन्न कराई जा रही है।
3 बाल विकास पुस्टाहार विभाग द्वारा आशाओं के साथ मिलकर ब्लॉक-औरास में जनमानस को साफ सफाई रखने हेतु जानकारी एवं प्रचार प्रसार की कार्यवाही सम्पादित करायी गयी।
4कृषि विभाग द्वारा ब्लाक-बांगरमऊ,असोहा,फतेहपुर चौरासी में चूहा व छछूदर से बचाव के उपाय बताते हुये नागरिकों को जागरूक किया गया।
5पशुपालन विभाग द्वारा ब्लॉक-पुरवा के ग्राम-पुरंदरपुर, ब्लाक-औरास के ग्राम-गढी फतेहाबाद व ब्लाक-असोहा में सुअर पालकों के संवेदीकरण की कर्यवाही संपादित करायी गयी तथा सूअरबाडो को साफ-सुथरा रखने के निर्देश प्रदान किये गये।
6दिव्यांगजन विभाग द्वारा ब्लॉक-सि०करण में विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया गया।
7जिला पंचायत राज अधिकारी विभाग द्वाराब्लॉक-मियॉगंज के ग्राम- शिवथाना चंपतपुर व करौई खुर्द।
*ब्लॉक-बिछिया के ग्राम-दुआ व मैथा।
*ब्लाक-सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम- मिर्जापुर व जगदीशपुर।
*ब्लॉक-बॉगरमऊ के ग्राम-शादीपुर व हरियावर।
*ब्लॉक-फतेहपुर चौरासी के ग्राम-हयासपुर व बरौकी।
*ब्लॉक- सिकंदरपुर कर्ण के ग्राम-मगरवारा व मसवासी।
*ब्लॉक-गंजमुरादाबाद के ग्राम-कैथोली व कपूरपुर।
ब्लॉक-हिलौली के ग्राम-लूटना व विशारा में नाला व नालियों की सफाई तथा छाड़ी कटान का कार्य कराया गया।
8उद्द्यान विभाग द्वारा राजकीय उद्द्यान निराला पार्क उन्नाव,अमर शहीद राजा राव राम बख्श,बक्शर पार्क,राजकीय पौधशाला असरेंदा वि0खंड मियागंज व राजकीय पौधशाला रसूलाबाद वि0खंड मियागंज में मच्छर विकषी’ पौधे रोपित किये गये।
9*शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक-बांगरमऊ के प्राथमिक पाठशाला प्रेमगंज व उच्च प्राथमिक विद्यालय नसिरापुर में रैली एवं अन्य कार्यवाही संपादित कराई गई।
जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव द्वारा यह भी बताया गया की उपरोक्त कार्यों के साथ साथ शासन से प्राप्त आडियो और वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार की कार्यवाही संपादित कराई जा रही है।नगरीय क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं के माध्यम से सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।