लखनऊ । राजधानी पुलिस शहरवासियों से सुरक्षित और शांतिपूर्वक दीपोत्सव के पर्व को मनाने की अपील कर रही हैं। वहीं त्योहारों में सेंधमारी कर उपद्रव फैलाने वाले खुराफातियों से निपटने के लिए विभाग ने रणनीति बनाई है।
सूत्रों के मुताबिक संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने सड़क पर हुड़दंग करने वाले और पटाखा छुड़ाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि, शहर में शांति व्यवस्था बनीं रहे इसके लिए सभी थानेदारों को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा बीट सिपाही से लेकर कोतवाली प्रभारी और एसपी रैंक के आलाधिकारियों को पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया है, ताकि त्योहार की आड़ में किसी प्रकार की आराजकता न फैले। शहर के व्यस्तम क्षेत्र में पुलिसकर्मी सादे कपड़े में तैनात रहेंगे।