ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:- दही थाना क्षेत्र के बुटवल गाँव निवासिनी राम दुलारी उम्र 65पत्नी स्व श्री राम की क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।परिजनों के मुताबिक् वृद्धा अपने खेतों की रखवाली करने गयी थी। लखनऊ रेलवे लाइन पर सौनिक रेलवे स्टेशन के पास ग्राम बुटवल रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय रामदुलारी सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गयी। घटना की सूचना ट्रेन पायलट ने विभाग को दी।सूचना पर पहुची जीआरपी व दही पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाकर ट्रैक खाली करवाया। पुलिस ने शव की पंचायतनामा की नियमानुसार कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।