संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश पर काम कर रही कैसरबाग थाना स्थानीय पर मु0अ0स0,567,22,धारा,380,भादवि में पंजीकृत किया गया। दिनांक 19,10,22, को समय 6,50 बजे गश्त के दौरान महमूदाबाद हाउस बाउंड्री के पीछे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गई तो उसके पास से एक मोटरसाइकिल यूपी 85 बीएम 2429 बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। इसी क्रम (पश्चिम) में ,डीसीपी एस चिन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंह,एसीपी योगेश कुमार,द्वारा दिशा निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही है।मालूम हो कि थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता। कैसरबाग थाना प्रभारी निरीक्षण अजय नारायण सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई।।