संवाददाता सचिन पांडेय
उन्नाव
15 एव 16अक्टूबर को जनपद में होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परिक्षा (टीईटी )सकुशल कराए जाने के उपदेश से जिला अधिकारी अपूर्व दुबे ने स्थानीय विकास भवन सभागार में परिक्षा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग लखनऊ द्वारा 15 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर 2022 जनपद के चिन्हित 23 परीक्षा केंद्र होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परिक्षा (टीईटी) 2022 को सकुशल एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु अभी से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें। उन्होंने निर्धारित इच्छा केंद्र के केंद्र के व्यवस्थापकों/प्रधानाचार्य को निर्देश दिए । परीक्षा के दिन सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पानी की व्यवस्था सफाई एवं आवश्यक विद्यालय इससे होने वाली तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर चार पालियो में परीक्षा आयोजित कराई जाए। 15 अक्टूबर को प्रथम पाली प्रहता 11:00 बजे से मध्याहन 12:00 बजे तक एवं दतिया पाली अपराह्न् 3बजे से सायं 5:00 बजे तक संपन्न कराई जाए। प्रत्येक पाली में 92 88 परीक्षार्थी भाग ले। 15 अक्टूबर को दोनों पालियों में कुल 18576 तथा 16 अक्टूबर को1876 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे। इस प्रकार कुल जनपद में दोनों दिवसों में कुल 37152 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सीसीटीवी कैमरा को परीक्षा संचालन के एक दिन पूर्व एक्टिव करने के निर्देश दिए।