सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंत्रोच्चार के बीच मुखाग्नि दी।अंतिम संस्कार के दौरान कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें विदाई दी।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का शव मंगलवार सुबह सैफई स्थित आवास से गगनभेदी नारों केसाथ करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित सैफई पांडाल ले जाया गया। इस दौरान शव वाहन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रो रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव सहित पूरा परिवार साथ रहा। घर से लेकर पांडाल तक जाते वक्त मुलायम सिंह की शान में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पुष्पवर्षा करते रहे।
सियासी पटल पर धुर विरोधी माने जाने वाले प्रो रामगोपाल और शिवपाल नेताजी पार्थिव शरीर के सामने न सिर्फ एक साथ नजर आए बल्कि साथ-साथ श्रद्धांजलि दी। यह देख मंच पर मौजूद परिवार के लोगों की आंखों से आंसू निकल आए। हुआ यह कि मुलायम सिंह की पार्थिव देह पांडाल में दर्शन के लिए रखी गई।
पहले पार्टी का झंडा, फिर तिरंगा ओढाने के बाद श्रद्धांजलि देने का क्रम शुरू हुआ। मंच पर मौजूद स्वामी प्रसाद ने श्रद्धांजलि देकर शिवपाल को आगे आने का इशारा किया। शिवपाल ने पुष्प चक्र उठाया तो बगल में खड़े प्रो रामगोपाल ने भी उसे पकड़ लिया। फिर दोनों ने साथ-साथ पुष्प चक्र अर्पित किया। इसके बाद शिवपाल ने पुष्प चढाए तो प्रो रामगोपाल ने भी पुष्प चढाया। यह देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। लोगों का कहना था कि परिवार की एकजुटता केलिए नेताजी हमेशा सक्रिय रहे