
नोएडा । प्रदेश का पहला डॉग पार्क नोएडा के सेक्टर 137 में बन रहा है। पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। पार्क में डाॅग के उठने बैठने खाने सोने घूमने नहाने और मनोरंजन के लिए तमाम साधनों को उपलब्ध कराया गया है। इसे 3.85 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। 3.86 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।
इससे पहले देश का पहला प्रमाणित डॉग पार्क तेलंगाना में है। ग्रेटर हैदराबाद में नगर निगम ने इसे बनवाया था। यह पार्क 1.1 करोड़ रुपए की लागत से 1.3 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है।
पार्क में डॉग्स के लिए ये होंगी सुविधा
- बड़े व छोटे डॉग के लिए अलग-अलग स्थान
- डॉग के पीने के लिए वाटर फाउंटेन
- डॉग शेल्टर
- पार्क में आने वाले लोगों के लिए बैंच
- वाटर पौंड
- डॉग के स्थल के लिए रबर टाइल
- डॉग वेस्ट डिस्पोजल स्टेशन
- डॉग के लिए चिकित्सीय सुविधा
बता दे कि नोएडा में अब तक 1700 पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 2017 से अब तक 39,500 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से दो संस्थाएं काम कर रही है। पहली ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी और दूसरी एनिमल इंडिया ट्रस्ट।