अन्य राज्यराष्ट्रीय

मुझे भगवान ने कंस के वंशजों के खात्मे के लिए भेजा है : केजरीवाल 

अहमदाबाद । बता दें कि केजरवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार अभियान को मजबूत करने के लिए शनिवार से अपना गुजरात दौरा शुरू किया। गुजरात के कई शहरों में शनिवार को बैनर लगाए गए जिनमें अरविंद केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ बताते हुए उन्हें सिर पर गोल टोपी पहने दिखाया गया।

कुछ बैनर में केजरीवाल की तस्वीर के साथ लिखा गया कि मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं।’ कुछ अन्य बैनर में लिखा है कि हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक कथित वीडियो सामने आने से उपजे विवाद को लेकर ये बैनर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहर में प्रमुखता से दिखे। वीडियो में पाल को कथित रूप से एक धर्म परिवर्तन कार्यक्रम में दिखाया गया है, जहां सैकड़ों लोगों को हिंदू देवी-देवताओं की निंदा करते हुए शपथ लेते सुना जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंत्री की निंदा करते हुए आप पर हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप लगाया।

इसी पर उन्होंने कि कहा कि मेरा जन्म कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था, मुझे भगवान ने कंस के वंशजों को खत्म करने के लिए भेजा है।

राजकोट में आप और केजरीवाल को लक्षित कर लगाये गये पोस्टर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने नष्ट कर दिये। ‘हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ’ लिखे बैनर दाहोद कस्बे में दिखे, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करना था। 

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button