मिर्जापुर । लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कन्हईपुर गांव में शुक्रवार को देर शाम 50 वर्षीय सतनी देवी महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत आ गई । बताया जा रहा है कि पहाड़ी से मवेशियों को चरा कर घर लौटने के पश्चात बांधने के लिए जा रही थी, कि इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई ।
आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।