
एटा । थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव नगला बलू निवासी अंतराम (50) पुत्र गंगाराम, उनकी पुत्री तनीषा (18) उनकी पत्नी फूलश्री गुरुवार की रात्रि को घर में सो रहे थे । रात्रि करीब 12 बजे घर में किसी के घुसने की आहट हुई। परिजनों ने देखा तो गांव का ही पुनीत पुत्र उजागर सिंह घर घुसा हुआ था। यह लोग जाग गए। जैसे ही इन लोगों से आवाज लगाई तो वह इनके साथ हाथापाई करने लगा।
आरोप है कि पुनीत ने अपने साथियों संग मिलकर बेलचा से अंतराम पर हमला कर दिया। पिता पर हमला होते देख बेटी तनीषा बचाने गई तो उसके ऊपर भी बेलचा से प्रहार कर दिए। इसी समय आई फूलश्री को भी नहीं छोड़ा। तीनों पर हमला होते देख घर में रह रही पुत्रवधू चीखने लगी। चीख की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच गए। जब तक स्थानीय लोग पहुंचे तो तब तक आरोपी फरार हो गया।
डीआईजी, एसएसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार आरोपी तनीषा को भगाने के लिए गया था। विरोध पर उसने हत्या कर दी।