संवाददाता इरफान कुरैशी लखनऊ
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में हजरतगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 5,10, 22,को साइबर क्राइम सेल के नेतृत्व में 1 युवक को हिरासत में लिया गया मु0अ0स0,54,22,धारा,376,384,406,420,504,506,465, थाना हजरतगंज लखनऊ से सम्बन्धित शारीरिक शोषण व करोड़ो की ढगी करने वाला 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए 4 लाख रुपए नकद व जेवराज बरामद किया। गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य) डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक,एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अरविन्द कुमार वर्मा, कोतवाली हजरतगंज द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना हजरतगंज प्रभारी निरीक्षण अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।