उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, लखनऊ शाखा के द्वारा नागरिकों को सहायता तथा आकस्मिक स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के उद्देश्य से एक कैम्प गोमतीनगर सार्वजनिन पूजा समिति के द्वारा आयोजित श्री श्री दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित किया गया है जिसमें नागरिकों को आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जा रही है। इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि यह कैम्प पूरी मेला अवधि तक जारी रहेगा।
दुर्गा पूजा पंडाल में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, लखनऊ शाखा के सदस्य रूप कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, जितेन्द्र सिंह, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, कार्तिका माथुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी के सदस्यों ने पंडाल में पधारे माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक तथा श्रीमती नम्रता पाठक से शिष्टाचार भेंट की। कैम्प में एक व्यक्ति को चोट लगने पर प्राथमिक उपचार किया गया।