गोरखपुर । गोरखपुर में तिवारीपुर के डोमिनगढ़ इलाके में बच्चा चोरी के शक में पकड़ा गया गिरोह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों का सौदा करता था।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गिरोह में अब तक 13 आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिसमें शेखर सहित सात को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक मां-बेटी भी हैं। खुलासे के बाद अब शेखर के अनाथालय की भी जांच की जाएगी। सीओ बांसगांव इस मामले की जांच करेंगी। यह पता किया जाएगा कि अब तक अनाथालय से जो बच्चे गोद दिए गए हैं, उसमें पूरी प्रक्रिया सही तरीके अपनाई गई थी या नहीं।
मऊ में अनाथालय चलाने वाला शेखर तिवारी इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। गोरखनाथ की महिला के दस महीने के बच्चे को अपने अनाथालय में लाने के बदले शेखर ने 45 हजार रुपये दिए थे। महिला और उसके बच्चे को बरामद करने के साथ ही शेखर व अन्य से पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया है।