लखनऊ । माननीय न्यायालय के द्वारा 82 सी आर पी सी (कुर्की की उद्घोषणा) की,सेरपुर पुलिस द्वारा नोटिस चस्पा कर अभियुक्त के घर के आस-पास डुगडुगी पिटवाई गई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रभारी निरीक्षक अख्तार अहमद अंसारी महोदय थाना सैरपुर कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 81/022 धारा 363/366/376DA/323/328IPC व 5(g)/6 पास्को एक्ट से संबंधित मुख्य अभियुक्त छोटू उर्फ नसीम पुत्र लियाकत हुसैन निवासी 538ख/98 शिव नगर खदरा थाना मदेहगंज लखनऊ के घर व अभियुक्त के घर के आस पास व आने जाने वाले रास्तों पर माननीय न्यायालय द्वारा जारी 82 सीआरपीसी(कुर्की की उद्घोषणा) की नोटिस चस्पा कर अभियुक्त के घर के आस-पास डुगडुगी पिटवाई गई व लाउडहेलर के माध्यम से मनादी कराई गई।