उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है। गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में मकान और दीवार गिरने से बच्चे समेत दो की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं कई पशु भी मरे हैं।
बारिश के दौरान थाना एका क्षेत्र के गांव नगला मेवा के चंद्रपाल के घर में सांप घुस आया था। सांप को देखकर बच्चे डर गए। उससे बचने के लिए चंद्रपाल, उसकी पत्नी नीलम तीनों बच्चों सहित घर से बाहर निकल आए। जैसे वे लोग घर से बाहर निकले, भरभराकर उनका घर गिर गया। घर से बाहर आने पर उनकी जान बच गई। चंद्रपाल का कहना था कि बारिश में उनका घर तो गिर गया, लेकिन सांप ने उसके परिवार को बचा लिया।
वही भारी बारिश से टूंडला के गांव मुहम्मदपुर में सूरजपाल के मकान की छत वर्षा के कारण गिर गई, जिसमें उनकी लीलावती के हाथ व पैर में चोट आ गई है। फरिहा में सरकारी अस्पताल के सामने यादुवेंद्र का कच्चा घर गिर गया।