लखनऊ। सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जिला अस्पतालों के प्रबन्धनतंत्र को प्राथमिकता प्रदान करने के लिये राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण संस्थान इंदिरा नगर में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया । उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के लिये संस्थान के संकाय अधिकारियों द्वारा निर्मित हैंडबुक का अनावरण भी किया।
इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को जिला अस्पतालों का सिस्टम मजबूत करने तथा जनसामान्य तक बेहतर चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस पर हमें खरा उतरना हे। चिकित्सा अधीक्षकों को अस्पतालों की साफ-सफाई को बेहतर बनाने के लिए हर समय मुस्तैद रहने की नसीहत दी।