बरेली । बहेड़ी के मंडनपुर में स्थित मिशन अकैडमी कि बस मंगलवार को फिटनेस करा कर शीशगढ़ जा रही थी। रामपुर रोड पर परसाखेड़ा रोड नंबर 4 के पास पहुंचते ही ड्राइवर देवेंद्र सिंह को आग लगती दिखाई पड़ी, ड्राइवर ने बस साइड में खड़ी कर हेल्पर हजारीलाल के साथ उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और बस धुं-धुं कर रोड पर ही जल उठी।
सूचना पर सीबीगंज थाना इंस्पेक्टर ओम प्रकाश गौतम मय पुलिस फोर्स के साथ व परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्व देव सिंह चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के बाद रामपुर रोड पर जाम लग गया।