बहराइच । सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर गांव निवासी महेश बाजपेई पुत्र कमला प्रसाद शुक्रवार देर रात को छत पर सोने के लिए गया।
पहले से ही आ चुके सांप ने युवक के पैर में काट लिया। युवक ने अपना मोबाइल जलाकर देखा तो काले रंग का सांप रेंग रहा था। इस पर बिना डरे उसने सांप को पकड़ लिया। इसके बाद उसे एक डिब्बे में रखा। फिर सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया।
हालांकि युवक की हालत बेहतर है।