लखनऊ। यूपी की सियासत में शनिवार को एक नए पोस्टर की एंट्री हो गई। बिहार में हालिया राजनीतिक उलटफेर से प्रेरित यह पोस्टर शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर लगा नज़र आया।
पोस्टर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरों के साथ लिखा है । यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार। यह पोस्टर सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाया है।