
मथुरा । चौमुहां कस्बे में स्थित सहकारी बैंक में रोज की तरह कार्य चल रहा था ।
इसी दौरान कैशियर हरेश प्रताप किसी कार्य से कैश केबिन को बिना लॉक किए वहां से निकल गए। दोपहर 2.42 बजे एक किशोर तेजी से कैश केबिन में घुसा और नोटों की गड्डियां समेटकर भाग गया। वह किशोर केबिन से 10 लाख रुपये ले गया। कैशियर हरेश प्रताप जब केबिन में लौटे तो कैश गायब देख उनके होश फाख्ता हो गए।
कैशियर हरेश प्रताप केबिन में आए तो कैश पेटिका में नोट न देखकर उनके पांव तले जमीन खिसक गई। वो काफी देर तक रुपयों को इधर-उधर खोजते रहे। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि रुपये गायब हो गए हैं। तुरंत उन्होंने मैनेजर को सूचित किया।
कैशियर हरेश प्रताप ने बताया कि वह यहां करीब डेढ़ साल से कार्यरत हैं। वह थोड़ी देर के लिए केबिन को छोड़कर बैंक के बाहर गए थे। इसी दौरान उस किशोर ने बैंक की कैश केबिन में रखे दस लाख रुपये पार कर दिए। बैंक से 10 लाख रुपये गायब होने की खबर पर बैंक में हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।
बैंक से 10 लाख रुपये गायब होने की सूचना पर पुलिस में भी हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई।