गोरखपुर । आपको बता दे कि सीएम योगी गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर आए और बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों के बारे में चर्चा की।
आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य धीमी गति से होने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। अब तक इसका 60 फीसदी कार्य पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक 25 प्रतिशत काम भी नहीं हो पाया है। इसको लेकर सीएम ने सख्त रुख अपनाया है।
नशामुक्ति की दिशा में काम करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। अधिकारियों की ओर से नशामुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। बैठक में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीआइजी जे रविन्दर गौड, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।