कानपुर : किदवई नगर निवासी युवती 2019 में एक मोबाइल कम्पनी में काम करती थी। उसी कम्पनी में आरोपी दौलतपुर अखवालीपुर मलवां हरदोई निवासी मोहन सिंह दिल्ली में हेड के तौर पर कार्यरत था। उसकी और युवती की मुलाकात 2019 में हुई थी। उसने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसने मना कर दिया।
कुछ समय बाद युवती ने कंपनी भी छोड़ दी। इधर, मोहन सिंह ने युवकी की फोटो फेसबुक से चुराई। उसे मर्फ और एडिट करने के बाद अश्लील फोटो में बदल दिया और युवती के फेसबुक मैसेंजर पर भेजा। साथ ही उसकी नई कम्पनी के ऑफिशियल मेल पर भी फोटो भेज दिया। आरोपी ने युवती को मैसेज किया कि अगर उसने 5.50 लाख नहीं दिए तो वह फोटो वायरल कर देगा।
पीडिता ने किदवई नगर थाना में 30 अगस्त को इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू तो पता चला कि जिस फेसबुक आईडी (विशाल शर्मा) और मेल आईडी (ऋषभ लखनऊ) का इस्तेमाल अश्लील फोटो भेजने के लिए किया गया, वह दोनों फर्जी है।