बरेली । सूत्रों के मुताबिक निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि रोडवेज की शुद्ध शाकाहारी भोजनालय कैंटीन में घरेलू सिलेंडर का उपयोग हो रहा है । जबकि कामर्शियल सिलेंडरों का उपयोग होना चाहिए।
कैंटीन के बाहर फास्ट फूड काउंटर पर घरेलू सिलेंडर से पकौड़ी तली जा रही थीं। जबकि कैंटीन से चार घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद किए गए। सिलेंडर जब्त होने के बाद संचालक और कर्मचारी अधिकारियों को फोन लगाने लगे।
दरअसल पूर्ति विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी की पुराने रोडवेज पर संचालित होने वाले खानपान के स्टालों पर घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा था। जिसके बाद डीएसओ नीरज सिंह ने मौके पर टीम भेजकर पड़ताल कराई ।