हरदोई । परेली गांव के पास दो युवक जो कि रिश्ते में जीजा साले है बैंक से एक लाख 29 हज़ार रुपए निकाकार घर जा रहे थे । शाहाबाद-पाली रोड पर बदमाशों ने रुपए लूट लिये । इतना ही नहीं बदमाश बाइक व मोबाइल भी लूट ले गए। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत है।
सूत्रों के मुताबिक पाली थाने के सलौनी गांव के निवासी सद्दाम ने बताया कि उसने खेत में ट्यूबवेल लगाया है। जिसमें बिजली कनेक्शन कराने के लिए एक लाख 29 हज़ार रुपए सवायजपुर पावर हाउस में जमा करने थे। 69 हज़ार रुपए उसके पास पहले से ही थे। 60 हज़ार ऊ वह अपने साले इमरान के साथ दोपहर को गांव के बीसी केंद्र पर गया था। वहां से पैसे निकाल कर बैग में रखकर दोनों बाइक से सवायजपुर जाने के लिए निकले।
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह और सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर सारे मामले की गहराई से पड़ताल की।