बहराइच । बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज अंतर्गत कस्बे में लखनऊ बहराइच मार्ग पर बुधवार दोपहर में एक हिरण जंगल से भटक कर आ गया। तभी विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने हिरण को रौंद दिया। हिरण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वहीं क्षत विक्षत शव सड़क पर ही पड़ा रहा।
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी रेंज कार्यालय में दी। लेकिन कोई भी वन कर्मी नहीं पहुंचा।