बहराइच । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को बहराइच जिले में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की । सरकारी योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। उसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।
पत्रकारों ने उप मुख्यमंत्री से सवाल जवाब किया। टविन टावर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को जनता 2017, 19 और 2022 के चुनाव में नकार चुकी है। से में अखिलेश के पास कोई काम बचा नहीं है। अखिलेश यादव गुंडा, लोफर और बदमाशों के पोषक हैं। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में जिस अपराधी को पुलिस ने जेल भेज दिया। उससे अखिलेश यादव मिलने जा रहे हैं, इसका क्या अर्थ निकाला जाए। इससे पहले उन्होंने जिले में दवा, डॉक्टर की उपलब्धता के साथ विकास को बढ़ाने पर बल दिया।