लखनऊ । सरोजनीनगर में उधारी का तकादा करने गए दो युवकों को रेस्टोरेंट संचालक और उसके स्टाफ ने बुरी तरह से पीट दिया । किसी तरह जान बचाकर भागे युवकों ने सरोजनीनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आलमबाग थानाक्षेत्र के पकरी पुल निवासी गोविंद शुक्ला के मुताबिक, उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गुप्ता भोजनालय के संचालक दीपक गुप्ता को 35 हजार रुपये उधार दिए थे। आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक रूपये वापस करने में आनकानी कर रहा था। रविवार की रात करीब 10:00 बजे वह अपने दोस्त परितोष अवस्थी के साथ रेस्टोरेंट पर पहुंचे और तकादा करने लगे।
इस पर रेस्टोरेंट संचालक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर रेस्टोरेंट संचालक ने अपने स्टाफ को बुला लिया और दोनों की पिटाई कर दी। सरेराह उनकी पिटाई होता देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किसी तरह पीड़ित भीड़ का सहारा लेकर वहां से बच निकला।