
वाराणसी। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने रविवार को सर्किट हाउस में नगर निगम की विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर की साफ-सफाई, विद्युत सुरक्षा, जल निकासी, संचारी रोग नियंत्रण और नागरिक सुविधाओं से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
नगर विकास मंत्री ने हाल ही में करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम और विद्युत विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में खुले विद्युत बॉक्स तत्काल बंद किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो। इस दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को आपसी तालमेल से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी की उपस्थिति में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने विभागीय प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि 1 से 17 सितंबर तक विशेष सफाई अभियान चलाकर कई जीरो वेस्ट पॉइंट्स को समाप्त कर सौंदर्यीकरण कराया गया है। इसके साथ ही 156 घंटे का विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के आलोक विभाग में केवल दो ओवरसियर हैं, जिससे कार्य में कठिनाई आ रही है।
पूर्वांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक ने ट्रांसफर स्टेशन के लिए भूमि की आवश्यकता बताई, जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा भूमि चयन के बाद नगर निगम उसे उपलब्ध कराएगा। प्रस्तुतीकरण के दौरान डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, बीट मैप ऐप निर्माण और 3D डिजिटल मैप के जरिए बीट निर्धारण की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
वर्तमान में छह मॉडल वार्डों में सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इनमें कुल 141 मोहल्ले शामिल हैं, जिनमें से 36 मोहल्लों को 2 अक्टूबर को मॉडल मोहल्ले घोषित किया गया, जहां 100% कूड़ा संग्रहण और स्रोत पर पृथक्करण किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करें और नागरिक शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने बारिश के बाद संभावित जलभराव और संचारी रोगों के प्रसार को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
महापौर ने चितईपुर और आखरी बाईपास हाईवे क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री शर्मा ने लोक निर्माण विभाग से समन्वय बनाकर समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 10 महिला सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में पूर्वांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त संगम लाल, जितेंद्र कुमार, डॉक्टर एसके चौधरी सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



