
कानपुर नगर।।
नगर निगम के नगर आयुक्त अर्पित उपाध्यक्ष ने आज गोविन्द नगर ब्लाक 8 के पार्क में किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। जोनल अधिकारी-5 अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में अभियंत्रण विभाग एवं उद्यान विभाग की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी-5 को निर्देश दिए कि पार्क का समय-समय पर औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि अब यहां पर पुनः अतिक्रमण संचालित न होने पाए। जोनल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने के पश्चात् सम्बन्धित थाने में पुनः अतिक्रमण न हो, इस हेतु पत्र भी प्रेषित किया गया।
नगर आयुक्त ने समस्त जोनल अधिकारी एवं उद्यान अधीक्षक को निर्देश दिया कि नगर निगम सीमान्तर्गत पार्क में जो भी अतिक्रमण हो, उसे तत्काल ध्वस्त कर दिया जाए, भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें संज्ञान में न आने पाएं, यह सुनिश्चित किया जाए।


