गाजियाबाद । मोदीनगर पुलिस के द्वारा बताया गया कि शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक फोटो वायरल ट्रेंड हो रही थी। इस फोटो में एक युवक अपनी छाती पर अवैध असलहा रखे हुए है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद उसे ट्विटर पर डाल दिया गया था।
इसके बाद पुलिस हरकत में आई। इस मामले में पुलिस ने फौरन मुकदमा दर्ज तफ्तीश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने युवक की पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी गांव भदौला के रूप में की है।
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने दोस्तों में धाक जमाने में लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो वायरल की थी।