बिजनौर । नींदड़ू क्षेत्र में तैनात महिला लेखपाल अंजलि त्यागी को निलंबित तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। महिला लेखपाल के स्थान पर उनके पति को नौकरी करते पाया गया। शिकायत मिलने पर तहसीलदार द्वारा जांच कराने पर आरोप सही पाने पर उनके द्वारा महिला लेखपाल को निलंबित कर प्रकरण की जांच बैठा दी गई है। जांच अधिकारी नायब तहसीलदार को बनाया गया है।
एसडीएम ने बताया कि अंजलि त्यागी को 30 जून तक विभाग संबंधित कागजात दाखिला करना था, लेकिन 11 अगस्त तक उन्होंने कागजात दाखिला नहीं किया। इसके अलावा शिकायत मिल रही थी कि महिला लेखपाल खुद नौकरी नहीं करती हैं बल्कि महिला लेखपाल अपनी नौकरी को अपने पति मयंक कुमार त्यागी से कराती हैं।
जांच रिपोर्ट आने के बाद गुणदोष के आधार पर कार्रवाई होगी।