-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता




सिधौली, सीतापुर: 02 जुलाई।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत छात्रों के वापस आने पर सीतापुर,सिधौली के प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर में छात्रों का स्वागत किया गया!विद्यालय को फूलों, गुब्बारों और रंगोली से सजाकर सभी छात्रों को तिलक लगाकर एवं पुष्प,मिष्ठान देकर कक्षा में बिठाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में समस्त स्टाफ द्वारा छात्रों का अति उत्साह एवं प्रेम से स्वागत सत्कार किया गया।प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि विद्यालय में नित नए नवाचारों द्वारा छात्र उपस्थित बढ़ाने एवं शैक्षिक स्तर सुधारने हेतु प्रयास किये जाते है ,विद्यालय दो वर्ष से निपुण विद्यालय घोषित किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से सुनील यादव, श्रद्धा श्रीवास्तव ,रश्मि पटेल, दिवाशंकर शुक्ला ,रामदेवी मिश्रा एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।


