
संवाददाता सचिन पाण्डेय
बरेली/उन्नाव।।जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे उन्नाव के श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ी वारदात हो गई। लौटते समय जब ट्रेन बरेली स्टेशन पर पहुंची, तभी कुछ अज्ञात चोरों ने उनकी बाईग (बैग) से कीमती सामान चुरा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी हुए सामान में मोबाइल फोन, नगदी, पहचान पत्र एवं अन्य कीमती दस्तावेज शामिल हैं। यात्री गहरी नींद में थे या स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए बाहर गए थे, तभी चोरों ने मौका पाकर बैग से सारा सामान पार कर दिया।
घटना के तुरंत बाद यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और GRP को सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई या सुराग नहीं मिला है।
पीड़ित यात्रियों का कहना है कि धार्मिक यात्रा से लौटते समय इस तरह की घटना ने मन को बहुत दुखी कर दिया है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।